अंडर-19 एशिया कप में भारत ने रचा इतिहास, श्रीलंका को शिकस्त देकर छठी बार चैंपियन

अंडर-19 एशिया कप में भारत ने रचा इतिहास, श्रीलंका को शिकस्त देकर छठी बार चैंपियन

under 19 asia cup

ढाका। अंडर-19 एशिया कप में भारत का परचम बुलंद हुआ है। भारत की टीम ने छठी बार ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। फाइनल में हमारी टीम ने श्रीलंका को शिकस्त दी। टीम ने सिमरन सिंह की कप्तानी में बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम को 144 रन से मात दी गई है। इस प्रकार भारत छठी बार अंडर-19 एशिया कप चैंपियन बना है जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

Dakshin Bharat at Google News
फाइनल मैच में भारत की टीम ने 3 विकेट पर 304 रनों का स्कोर कायम किया। वहीं श्रीलंका की टीम 38.4 ओवर में सिर्फ 160 रनों पर ही ढेर हो गई। इसी के साथ पूरे भारत से अंडर-19 टीम को बधाइयां मिलने लगीं। ढाका की सरजमीं पर खेले गए इस मैच को लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों में खासा उत्साह था। भारत की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी की। यशस्वी जायसवाल (85) और अनुज रावत (57) ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

अनुज ने 4 चौकों और 3 छक्कों से टीम में उत्साह पैदा कर दिया। वहीं यशस्वी ने 8 चौके और 1 छक्के से रनों का अंबार लगा दिया। कैप्टन सिमरन सिंह ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने 3 चौके, 4 छक्के लगाए और 65 रनों के साथ नाबाद रहे।

आयुष बदोनी ने भी नाबाद 52 रन बनाकर टीम की जीत को मजबूत बनाया। श्रीलंकाई टीम पहले पहल तो मजबूती से जमी दिखाई दी लेकिन बाद में उसके खिलाड़ी लड़खड़ाने लगे। उसके खिलाड़ी नावोद परनाविथाना ने 48 और निशान मदुश्का ने 49 रनों का योगदान दिया। भारत के हर्ष त्यागी की जोरदार गेंदबाजी के सामने श्रीलंकाई टीम ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई। उन्होंने महज 38 रन देकर 6 विकेट ​ले लिए। इसी के साथ भारत ने एक बार फिर इतिहास रच दिया।

ये भी पढ़िए:
– बैंक मैनेजर का कारनामा: अमीरों के खातों से रकम निकाल गरीबों को भेजी, बांट दिए करोड़ों
– राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मप्र में क्या है सीटों का गणित और कौन बिगाड़ सकता है चुनावी बिसात?
– इन 5 राज्यों में बज गया चुनावी बिगुल, जानिए कहां कब होगा मतदान
– बंदर को बस चलाना सिखा रहा था ड्राइवर, वायरल हुआ यह वीडियो
– क्या राजस्थान में तीसरे मोर्चे के नाम पर सियासी जुगलबंदी कांग्रेस को पहुंचाएगी नुकसान?

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download