गूगल सीईओ सुंदर पिचाई की ‘भविष्यवाणी’- भारत और इंग्लैंड के बीच होगा विश्व कप फाइनल

गूगल सीईओ सुंदर पिचाई की ‘भविष्यवाणी’- भारत और इंग्लैंड के बीच होगा विश्व कप फाइनल

सुंदर पिचाई

वॉशिंगटन/भाषा। गूगल के भारतीय मूल के सीईओ सुंदर पिचाई ने भविष्यवाणी की है कि आईसीसी विश्व कप 2019 का फाइनल भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा और वह चाहते हैं कि विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम अच्छा प्रदर्शन करके विजेता बने।

Dakshin Bharat at Google News
खुद को जुनूनी क्रिकेट प्रशंसक करार देते हुए 46 वर्षीय पिचाई ने कहा कि जब वह अमेरिका आए तो उन्हें बेसबॉल थोड़ा चुनौतीपूर्ण लगा था। पिचाई ने यूएसआईबीसी की ‘इंडिया आइडियाज समिट’ में कहा, यह (आईसीसी विश्व कप फाइनल) इंग्लैंड और भारत के बीच होना चाहिए, लेकिन आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें भी बहुत अच्छी हैं।

वह यूएसआईबीसी की अध्यक्षा निशा देसाई बिस्वाल के सवाल का जवाब दे रहे थे जिन्होंने पूछा था कि ‘आपको क्या लगता है कि फाइनल मैच किसके बीच होगा?’ पिचाई ने अमेरिका में क्रिकेट और बेसबॉल के अपने कुछ अनुभव भी साझा किए।

उन्होंने कहा, जब मैं पहली बार यहां आया तो मैंने बेसबॉल में हाथ आजमाने की कोशिश की। मेरा कहना है कि यह थोड़ा चुनौतीपूर्ण था। मेरे पहले मैच में मुझे खुशी थी कि मैंने गेंद को पीछे हिट किया था। क्रिकेट में यह वास्तव में अच्छा शॉट होता लेकिन लोगों ने इसकी तारीफ नहीं की।

पिचाई ने कहा, क्रिकेट में जब आप रन के लिए दौड़ते हो तो बल्ला साथ में रखते हो तो मैं भी बेसबॉल में अपने बल्ले के साथ दौड़ पड़ा था। इसलिए आखिर में मुझे अहसास हुआ कि बेसबॉल थोड़ा चुनौतीपूर्ण है। मैं कई चीजों से सामंजस्य बिठा सकता हूं लेकिन क्रिकेट के प्रति मेरा प्यार बना रहेगा। उन्होंने कहा, विश्व कप क्रिकेट चल रहा है। यह बेहतरीन टूर्नामेंट है। भारत से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा हूं लेकिन यहां बहुत कुछ दांव पर लगा है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download