टोक्यो 2020: ओलंपिक में पहली बार खिलाड़ियों के लिए कार्डबोर्ड के बेड, उठा सकते हैं इतना वजन
On
टोक्यो 2020: ओलंपिक में पहली बार खिलाड़ियों के लिए कार्डबोर्ड के बेड, उठा सकते हैं इतना वजन
टोक्यो/एपी। इस साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए एथलीट गांव में खिलाड़ियों के बेड का निर्माण मजबूत ‘कार्डबोर्ड’ से किया जाएगा।
एथलीट गांव के महाप्रबंधकक ताकाशी किटाजिमा ने दुभाषिये के जरिए जानकारी दी, ये बेड 200 किलो तक का बोझ उठा सकते हैं। उन्होंने कहा, ये लकड़ी के बेड की तुलना में काफी मजबूत हैं।उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से ओलंपिक में भाग लेने वाला कोई भी एथलीट 440 पाउंड (लगभग 200 किलो) वजन का नहीं होगा। ताकाशी ने कहा, अगर आप इन पर कूदेंगे तो निश्चित रूप से लकड़ी और कार्डबोर्ड दोनों ही टूट सकते हैं।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
इमरान के समर्थकों पर आई आफत, 9 मई के दंगों के जिम्मेदार 25 लोगों को सुनाई गई सजा
21 Dec 2024 15:57:35
Photo: PTIOfficialISB FB page