पाक में बढ़ता जा रहा कोरोना का कहर, यह पूर्व क्रिकेटर भी आया चपेट में
On
पाक में बढ़ता जा रहा कोरोना का कहर, यह पूर्व क्रिकेटर भी आया चपेट में
कराची/भाषा। पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज तौफीक उमर ने बताया कि उन्हें कोरोना वायरस संक्रमण की जांच में पॉजिटिव पाया गया है लेकिन उनके ‘लक्षण बिल्कुल भी गंभीर नहीं हैं’।
उमर (38) इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने वाले चौथे क्रिकेटर हैं। इससे पहले माजिद हक (स्कॉटलैंड), जफर सरफराज (पाकिस्तान) और सोलो एन्क्वेनी (दक्षिण अफ्रीका) कोरोना वायरस के चपेट में आ चुके हैं।उमर ने जियो न्यूज से कहा, ‘कल रात थोड़ा बीमार महसूस करने के बाद मैंने रात को ही परीक्षण करवाया जिसका परिणाम पॉजिटिव आया है। मेरे लक्षण बिल्कुल भी गंभीर नहीं हैं।’
उन्होंने कहा, ‘मैंने घर में खुद को अलग कर लिया है। मैं सभी से अपील करता हूं कि वे मेरे जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करें।’
उमर ने पाकिस्तान के लिए 44 टेस्ट और 12 एकदिवसीय मैचों में क्रमशः 2963 और 504 रन बनाए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी मैच (टेस्ट) 2014 में दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
इमरान के समर्थकों पर आई आफत, 9 मई के दंगों के जिम्मेदार 25 लोगों को सुनाई गई सजा
21 Dec 2024 15:57:35
Photo: PTIOfficialISB FB page