भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ता रहूंगा: सचिन पायलट

इस अवसर पर पायलट ने अपने एक दिवसीय अनशन की ओर इशारा किया

भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ता रहूंगा: सचिन पायलट

‘जो कुरीतियां हमारे अंदर हैं ... आज देश और प्रदेश में कहीं भी अगर लूटपाट होती है, भ्रष्‍टाचार होता है ...'

जयपुर/भाषा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने देश और राज्य में व्याप्त कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाने का आह्वान करते हुए शनिवार को एक बार फिर कहा क‍ि वे भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ते रहेंगे। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि उनका भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करना कुछ लोगों को पसंद न आया हो, लेकिन उन्‍हें इसकी परवाह नहीं।

Dakshin Bharat at Google News
उल्‍लेखनीय है कि वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल के दौरान कथित भ्रष्टाचार के मामलों में मौजूदा गहलोत नीत सरकार द्वारा कार्रवाई नहीं क‍िए जाने को लेकर पायलट ने 11 अप्रैल को जयपुर में एक दिन के अनशन पर बैठकर एक तरह से अपनी ही पार्टी की सरकार के खिलाफ फिर से मोर्चा खोल दिया, हालांकि कांग्रेस पार्टी ने पायलट के इस कदम को ‘पार्टी विरोधी’ करार दिया था।

पायलट शनिवार को बाड़मेर में थे, जहां उन्होंने वन मंत्री हेमाराम चौधरी के दिवंगत पुत्र डॉ. वीरेंद्र चौधरी की स्मृति में निर्मित पावन शिक्षा मंदिर ‘वीरेंद्र धाम’ के लोकार्पण समारोह एवं प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में भाग लिया।

इस अवसर पर पायलट ने अपने एक दिवसीय अनशन की ओर इशारा किया। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद युवाओं से कहा, ‘जो कुरीतियां हमारे अंदर हैं ... आज देश और प्रदेश में कहीं भी अगर लूटपाट होती है, भ्रष्‍टाचार होता है, तो उसके खिलाफ हमें आवाज बुलंद करनी पड़ेगी। मैंने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद की ... हो सकता है कुछ लोगों को बात पसंद नहीं आई हो, लेकि‍न मुझे कोई परवाह नहीं। मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई लड़ता रहूंगा।’

पायलट ने कहा, ‘... दीमक की तरह यह भ्रष्टाचार हम लोगों को खा रहा है।’ कांग्रेस नेता ने राजनीति में अच्‍छे आचरण, अच्‍छी सोच वाले लोगों के आगे आने की वकालत करते हुए कहा कि ऐसे लोगों का चयन आपको करना है।

इसके साथ ही पायलट ने पेपर लीक प्रकरण को लेकर परोक्ष रूप से राज्‍य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘आज हमारे बच्चे जो वर्षों मेहनत करते हैं, जिनके मां-बाप अपना पेट काटकर उनकी ट्यूशन कराते हैं, पढ़ाते हैं, वो परीक्षा देते हैं, और फिर पेपर लीक हो जाता है, वह प्रश्नपत्र रद्द हो जाता है, इससे हमें दुख नहीं होता? उस पर कार्रवाई करने में इतना समय क्‍यों लगता है? न्याय दिलाने में इतना कष्ट क्यों होता है?’

जंतर मंतर पर धरने पर बैठी महिला पहलवानों का जिक्र करते हुए पायलट ने कहा, ‘आज हमारे बच्चे जब पीड़ित होते हैं तो क्‍या हमें दुख नहीं होता? आज हमारी बच्चियां दिल्‍ली में जंतर मंतर पर बैठी हैं, उन्होंने शोषण का आरोप लगाया है। क्या यह सब देखकर आपका दिल नहीं दुखता?’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘सबकुछ बदल सकता है, सपना देखने की जरूरत है। सबकुछ तब्दील हो सकता है, बस कदम उठाने की जरूरत है। सब सपने साकार हो सकते हैं, सबको साथ लेकर चलने की जरूरत है।’

नौजवानों को मौका देने की वकालत करते हुए उन्होंने कहा, ‘नौजवानों का यह देश है, नौजवानों की ऊर्जा, इनकी संकल्‍प शक्ति, इनकी ताकत, इनका ध्‍येय ... क‍िसी का मोहताज नहीं है। इन्हें अवसर चाहिए, प्रतिस्पर्धा बराबर की हो।’

उन्‍होंने कहा, ‘नौजवानों को मौका देने की जरूरत है। उन पर विश्‍वास करने की जरूरत है।’

कार्यक्रम में राज्‍य सरकार के कई मंत्री एवं विधायक मौजूद थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद थे।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download