पूर्वी व पूर्वोत्तर भारत के भाजपा नेताओं की गुवाहाटी में बैठक, लोकसभा की 142 सीटों पर नजर

दिनभर चलने वाली बैठक में जिन प्रमुख मुद्दों पर चर्चा होगी, उनमें संगठन को मजबूत करना और चुनावी रणनीति शामिल हैं

पूर्वी व पूर्वोत्तर भारत के भाजपा नेताओं की गुवाहाटी में बैठक, लोकसभा की 142 सीटों पर नजर

भाजपा की असम इकाई के प्रभारी बैजयंत पांडा ने कहा कि उनकी पार्टी सिर्फ चुनाव से पहले तैयारी नहीं करती

गुवाहाटी/भाषा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के 12 राज्यों के वरिष्ठ नेताओं ने साल 2024 के आगामी लोकसभा चुनाव के संबंध में रणनीति बनाने के लिए बृहस्पतिवार को यहां एक बैठक की।

Dakshin Bharat at Google News
बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा, पार्टी के सांसद तथा विधायक और राज्य इकाई के अध्यक्ष सहित अन्य लोग हिस्सा ले रहे हैं।

भाजपा की असम इकाई के अध्यक्ष भाबेश कालिता ने बताया कि दिनभर चलने वाली बैठक में जिन प्रमुख मुद्दों पर चर्चा होगी, उनमें संगठन को मजबूत करना और चुनावी रणनीति शामिल हैं।

बैठक से पहले उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘हमारा लक्ष्य लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी की सत्ता में वापसी सुनिश्चित करना है और हम इस दिशा में काम कर रहे हैं।’

भाजपा की असम इकाई के प्रभारी बैजयंत पांडा ने कहा कि उनकी पार्टी सिर्फ चुनाव से पहले तैयारी नहीं करती, बल्कि पूरे साल लोगों के संपर्क में रहती है।

उन्होंने कहा, ‘इस बैठक में पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत की सभी राज्य इकाइयों के संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा होगी।’

बैठक से पहले, भाजपा नेताओं ने पार्टी के राज्य मुख्यालय में भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इन 12 राज्यों में कुल 142 लोकसभा सीटें हैं, जिनमें से साल 2019 में भाजपा ने 68 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

पूर्वोत्तर के आठ राज्यों में कुल 25 लोकसभा सीट हैं, जिनमें असम में सबसे ज्यादा 14 सीटें हैं। अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर तथा त्रिपुरा में दो-दो सीटें हैं, जबकि मिजोरम, नागालैंड तथा सिक्किम में एक-एक सीट है।

पूर्वी राज्यों में पश्चिम बंगाल में 42 सीट, बिहार में 40 सीट, ओडिशा में 21 और झारखंड में 14 सीटें हैं।

बैठक में मिजोरम में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा होने की संभावना है।

भाजपा के उत्तरी, मध्य और पश्चिमी राज्यों के नेता सात जुलाई को नई दिल्ली में और दक्षिणी राज्यों के नेता आठ जुलाई को हैदराबाद में बैठक करेंगे।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download