पावरग्रिड ने 'स्वच्छता ही सेवा' सफाई अभियान का आयोजन किया
यह अभियान 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा
श्रमदान गतिविधि में 200 से अधिक लोगों ने भाग लिया
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। महारत्न पीएसयू पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के हिस्से के रूप में सिंगानायकनहल्ली बस स्टॉप पर सफाई अभियान का आयोजन किया। यह अभियान 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा।
कार्यकारी निदेशक (दक्षिणी क्षेत्र-2) एमके गुप्ता ने स्वच्छता और सफाई मित्रों के कल्याण पर ध्यान केंद्रित करते हुए एसएचएस-2023 थीम 'कचरा मुक्त भारत' पर सफाई अभियान का उद्घाटन किया।गुप्ता ने कहा, 'स्वच्छता एक संस्कृति है, जो पावरग्रिड के डीएनए में समाहित हो गई है। अभियान के हिस्से के रूप में पावरग्रिड के सभी प्रतिष्ठानों ने बड़े उत्साह के साथ इस विशाल अभियान में भाग लिया और कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल और पुड्डुचेरी में स्वच्छता का संदेश फैलाने के लिए कर्मचारियों और स्थानीय लोगों को शामिल किया।
श्रमदान गतिविधि में 200 से अधिक लोगों ने भाग लिया, जिसमें क्षेत्रीय कार्यालय के पावरग्रिड कर्मचारी और सिंगानायकनहल्ली पंचायत के स्थानीय लोग थे।
स्वच्छता के महत्त्व पर जोर देने के लिए पावरग्रिड कार्यस्थलों पर सफाई अभियान, कार्यालयों, स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आदि की पहल करता रहता है।