चक्रवात 'रेमल' के बारे में आई यह बड़ी खबर, यहां रहेगा ज़बर्दस्त असर
नडीआरएफ की एक टीम गोसाबा इलाके में पहले ही तैनात हो चुकी है
Photo: @Indiametdept X account
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। चक्रवात 'रेमल' अगले कुछ घंटों में एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा और 26 मई की आधी रात के लगभग बांग्लादेश और आस-पास के पश्चिम बंगाल तटों के बीच एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में पार हो जाएगा।
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के प्रखंड आपदा प्रबंधन पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि हम चक्रवात 'रेमल' का सामना करने के लिए तैयार हैं। हम 14-ग्राम पंचायत आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष के साथ भी समन्वय कर रहे हैं और हम किसी भी स्थिति के लिए तैयार हैं।SCS Remal over North BoB is about 260km SSW of Khepupara 240km SSE of Sagar Islands. Max wind speed of 90-100 kmph over cyclone centre. To move northwards, intensify further and cross Bangladesh and adj WB coasts by today midnight as SCS with max wind speed of 110-120 kmph . pic.twitter.com/6rkit4cBGB
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 26, 2024
उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ की एक टीम गोसाबा इलाके में पहले ही तैनात हो चुकी है और कई और स्कूल भवन और 10 फ्लैट सेंटर बचाव केंद्र के लिए तैयार हैं।
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि उत्तरी बीओबी पर एससीएस रेमल खेपुपारा से लगभग 260 किमी एसएसडब्ल्यू और सागर द्वीप समूह से 240 किमी एसएसई है। चक्रवात केंद्र पर अधिकतम हवा की गति 90-100 किमी प्रति घंटा रहेगी।