रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ी, अब चुकाने होंगे इतने रुपए

उज्ज्वला और सामान्य श्रेणी के ग्राहकों के लिए कीमत बढ़ी

रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ी, अब चुकाने होंगे इतने रुपए

कितना पड़ेगा आपकी जेब पर भार?

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। केंद्रीय तेल मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को कहा कि वितरण कंपनियों द्वारा रसोई गैस या एलपीजी की कीमत में 50 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है।

Dakshin Bharat at Google News
मंत्री ने कहा कि उज्ज्वला और सामान्य श्रेणी के ग्राहकों दोनों के लिए गैस की कीमत में वृद्धि की गई है।

सामान्य उपभोक्ताओं के लिए 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 803 रुपए से बढ़कर 853 रुपए हो जाएगी और उज्ज्वला योजना के तहत उपभोक्ताओं के लिए 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 503 रुपए से बढ़कर 553 रुपए हो जाएगी।

केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, 'एलपीजी के प्रति सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए की वृद्धि होगी। 500 से यह 550 (पीएमयूवाई लाभार्थियों के लिए) हो जाएगी और अन्य के लिए यह 803 रुपए से बढ़कर 853 रुपए हो जाएगी। यह एक ऐसा कदम है जिसकी हम आगे चलकर समीक्षा करेंगे।'

उन्होंने कहा, 'हम हर दो-तीन सप्ताह में इसकी समीक्षा करते हैं। इसलिए आपने जो उत्पाद शुल्क में वृद्धि देखी है, उसका बोझ पेट्रोल और डीजल उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा। उस उत्पाद शुल्क वृद्धि का उद्देश्य तेल विपणन कंपनियों को 43,000 करोड़ रुपए की भरपाई करना है, जो उन्हें गैस के हिस्से पर हुए नुकसान के रूप में हुआ है।'

मंत्री पुरी ने कहा, 'प्रति सिलेंडर 50 रुपए की यह वृद्धि उज्ज्वला लाभार्थी के लिए होगी और कुल मिलाकर गैर उज्ज्वला लाभार्थी के लिए भी होगी। हर 15-30 दिनों के बाद इसकी समीक्षा की जाएगी। पेट्रोल और डीजल के मामले में अगर यही प्रवृत्ति बनी रही तो कीमत में संशोधन होने की संभावना है।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download